विकासखण्ड भैसियाछाना के दूरस्थ क्षेत्र सल्ला भाटकोट-सुकना सल्यूडी मोटर मार्ग द्वितीय चरण के कार्य का भूमि पूजन मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। 5.00 किमी0 लम्बे मोटर मार्ग हेतु 136.00 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत की गयी है। सड़क के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कांे का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार सड़कों का कार्य किया जा रहा है। मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें भैसियाछाना विकासखण्ड को एक आदर्श विकासखण्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बहुत पुरानी मॉग आज पूरी हो रही है। उन्हांेने कहा कि यहॉ सड़क बन जाने से क्षेत्र का विकास सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि यहॉ के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है इसको देखते हुए यहॉ पर एक महाविद्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी और कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील आम जनता से की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की कई जनसमस्यायें सुनी और उनका निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल ने सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगो को दी। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान नवीन सिंह, गुलाब सिंह मेहता, लछम सिहं मेहता, वंशीधर भट्ट, दलीप सिंह मेहता, भगवान सिंह, मान सिंह, बालम सिंह, हरीश सिंह, गोपाल सिंह, बंशीधर पाण्डेय, गोपाल सिंह, दरबान सिंह, नारायण सिंह, दीवान सिंह, मोहन चन्द्र जोशी, खीमानन्द, लक्ष्मी दत्त भट्ट, गिरीश चन्द्र पाण्डे, विजय कुमार, भगवान राम, टीका राम पाण्डे, बिशन दतत जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उत्तराखंड- यहां 5 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के लिए 136 लाख रुपए की धनराशि हुई स्वीकृत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999