उत्तराखंड -यहां एसडीआरएफ टीम ने किया अर्ली मॉर्निंग सिस्टम स्थापित

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां पर एसडीआरएफ की टीम ने रैंणी गांव में अर्ली वार्निंग सिस्टम दोबारा से स्थापित कर दिया है।मानसून काल के दौरान यदि किसी भी प्रकार से जलस्तर बढ़ता है तो ये अर्ली वार्निंग सिस्टम पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुँचते ही सूचना सायरन के माध्यम से आमजनमानस तक पहुँचा देंगे।

यह भी पढ़ें -  उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें वजह

इस अलर्ट सिस्टम से ऐसी स्थिति में नदी के आस पास के इलाकों को 5 से 7 मिनट में तुरंत खाली कराया जा सकता है। बता दें कि पहले भी तपोवन आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ टीमो द्वारा अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया था जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे, इसकी उपयोगिता को देखते हुए पुनः इन्हें स्थापित किया गया है जिससे जलस्तर बढ़ने पर त्वरित कार्य करते हुए शीघ्रातिशीघ्र संबंधित क्षेत्र को खाली कराया जा सके। एसडीआरएफ टीम ने रैणी एवं अन्य संबंधित गांव के प्रधानों से भी समन्वय स्थापित किया है। इस बारे में एसडीआरएफ की ये टीमें ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999