Uttarakhand Board Results 2023: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. रिजल्ट को लेकर अपडेट आया है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई तक जारी हो सकता है.
उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चली थी। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 1253 केंद्र बनाये गये थे. 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी.उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू हुई थीं. जारी डेटशीट के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल तक कराई गईं. अब UBSE द्वारा रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.
मार्च और अप्रैल में सफलतापूर्वक उत्तराखंड 10 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के बाद बोर्ड मई महीने में रिजल्ट घोषित कर सकता है. छात्र अपना यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ubse.uk.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख के बारे में कोई भी.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि नतीजे ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर नजर रखें. साथ ही रिजल्ट के लिए अपना रोल नंबर तैयार रखें. रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से ही रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा.