चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम यात्रा को देखते हुए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस में पहली बार चारधाम यात्रा में महिला कर्मियों की नियुक्ति की गई है।
एसडीआरएफ महिला कार्मिकों को चारधाम यात्रा से पूर्व तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ महिला पुलिसकर्मी चारधाम यात्रा के दौरान दुर्गम क्षेत्रों व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच सेवाएं दे रहीं है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए महिला एसडीआरएफ की तैनाती के बाद से ही चारधाम यात्रा मार्ग पर आने वाली महिला श्रद्धालुओं को काफी मदद मिल रही है।
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें महिला एसडीआरएफ यात्रा पर आने वाली महिला श्रद्धालुओं की मदद करती हुई दिख रही है।
TAGGED