उत्तराखंड- युवाओं के द्वारा की गई नालों की सफाई एवं रंगाई

खबर शेयर करें -


आज स्वच्छता पखवाड़े के स्वयं सेवकों द्वारा विकास खंड चम्पावत के जिला मुख्यालय से शक्तिपुर बुंगा गॉव में नौलों की सफाई एवं उनकी रंगाई की गई।युवाओं एवं मातृशक्ति द्वारा किये गए इस नेक कार्य हेतु ग्राम प्रधान श्री दीपक कुमार ने युवाओं की पीठ थपथपाई व काफी सराहना की, उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा किया गया यह कार्य स्वच्छता के साथ शारीरिक व्यायाम का भी हिसा हैं। उन्होंने युवाओं से मंदिर परिसरों, सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा एकजुट होकर सफाई करने में सहयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी द्वारा किये गए प्रयासों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं एवं मातृशक्ति को नेहरू युवा केंद्र की ओर से कूड़ेदान व झाड़ू भी उपलब्ध कराए गए।

यह भी पढ़ें -  यूपी की महिला को उत्तराखंड में गुलदार ने मारा


स्वच्छता अभियान में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक सुनील दत्त सुनील दत्त जोशी, ग्राम प्रधान दीपक कुमार दीपक कुमार के साथ युवा मंडल की सपना, संजना, तनुजा, हेमा कनुजा, आदित्य, मयंक, नरेश भंडारी, सूरज बिष्ट, योगेश बिष्ट, अंशु बिष्ट,प्रियांशु बोहरा, बबीता, सौम्या पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999