उत्तराखंड- यहां डीएम ने किया नवनिर्मित पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण

खबर शेयर करें -

नगर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए बनायी गयी नवनिर्मित पार्किग स्थल का आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 100 टैक्सी वाहनांे के खड़े होने के लिए पूर्ण हो चुकी थपलिया टैक्सी स्टैण्ड का निरीक्षण किया और किये गये कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बनायी गयी पार्किंग स्थल में निजी वाहनों को पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाय अगर किसी निजी वाहन स्वामी द्वारा टैक्सी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा किया जाता है तो सम्बन्धित वाहन स्वामी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शहर में सुविधायुक्त पार्किंग स्थलों का निर्माण किये जाने की बात भी की जाती है ताकि नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, पुलिस विभाग व संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि एक संयुक्त अभियान चलाकर सड़क किनारे कई वर्षों से निष्प्रोज्य पड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाय। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा करबला बाईपास के पास निर्मित की जाने वाली पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों को शहर में नहीं जाना हो वे वाहन इस पार्किंग स्थल में खडे किये जा सकते हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक ठोस कार्य योजना बनाकर इस पार्किंग स्थल को सुविधायुक्त बनाया जाय और शहर में जहा कही भी पार्किंग स्थल बनाये जा सकते है उन स्थलों का चयन किया जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, गुरूदेव सिंह, एआरटीओ अधिशासी अभियन्ता लोनिवि विजय कुमार, सभासद मनोज जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, टैक्सी यूनियन महासचिव नीरज पॅवार सहित यूनियन के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  केदारधाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999