उत्तराखंड-यहाँ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

प्रेमनगर: प्रेमनगर टी स्टेट में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। यह घटना दरू चौक के पास हुई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया।पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्रेमनगर के चिकित्सालय लाया गया। वहां से उसे उच्च उपचार के लिए दून अस्पताल रेफर किया गया।घायल बदमाश की पहचान अनुभव त्रिपाठी (23 वर्ष), पुत्र सुदेश त्रिपाठी, निवासी सनेमा रोड, हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अनुभव एक अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और इससे पहले लखनऊ में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीम से जानकारी ली। पुलिस ने जिले भर में सघन चेकिंग अभियान जारी रखा है और जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पुलिस का मानना है कि गिरोह के अन्य सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके लिए और जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस ने मौके से 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाश गंभीर अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस के इस साहसिक कदम से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हो रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999