उत्तराखंड-यहां फटा बादल आया, मची तबाही

खबर शेयर करें -

मसूरी क्षेत्र का भितरली गांव बादल फटने के बाद हुई तबाही का गवाह बना। यहां सुबह मजरा कडरियाना में बादल फट गया। पहाड़ से सैलाब की शक्ल में आया मलबा देखते ही देखते खेतों-घरों में भर गया। घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान दो गौशालाएं बह गईं, आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो गईं। मसूरी-दून मार्ग गलोगी धार के पास करीब 14 घंटे तक बंद रहा। खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौके से तबाही की डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर के मुताबिक क्षेत्र में कई दर्जन खेत तबाह हो गए हैं। गौशालाएं बह गईं, रास्ते भी नहीं बचे।

यह भी पढ़ें -  यहाँ युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका, पुलिस ने आर्मी जवान सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार, रुपयो का लेनदेन बनी हत्या की वजह

पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही।बिजली के पोल भी सैलाब की भेंट चढ़ गए, जिससे बिजली व्यवस्था ठप है। बहरहाल प्रशासन की टीम क्षेत्र का निरीक्षण का नुकसान का जायजा ले रही है। देहरादून-मसूरी के दूसरे क्षेत्रों में भी बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। सहस्रधारा-मालदेवता रोड पर ट्रैफिक बाधित है। गत देर रात मसूरी-दून मार्ग भी बंद रहा, जिससे पर्यटक परेशान रहे। कोल्हूखेत के पास बोल्डर आने से सड़क बंद रही। नाग मंदिर-हाथीपांव रोड, बारलोगंज मार्ग भी बोल्डर आने से बंद होता रहा। क्यारकुली गांव और कैंपटी के पास बंग्लो की कांडी गांव में भूस्खलन हुआ है। गलोगीधार की पहाड़ी से भी बोल्डर गिरते रहे, जिससे ट्रैफिक पूरा दिन बाधित रहा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999