टिहरी-यहां के प्रताप नगर ब्लाक के गांव खोलगढ़ में जहरीला मशरूम खाने से पिता पुत्री की मौत हो गई है. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दोनों ने जंगली मशरूम खाया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार कराने के बाद घर लौटी पुत्री की बुधवार को मौत हो गई जबकि देहरादून अस्पताल में भर्ती पिता ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया इस घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.जानकारी के मुताबिक ओण पट्टी के खोलगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जानकारी दी गई कि गांव के चमन सिंह उम्र 47 वर्ष बीते शनिवार को जंगल से जंगली मशरूम तोड़कर घर लाए और शनिवार की शाम ही उन्होंने सब्जी बनाकर खाई। रविवार को उनको और उनकी 13 वर्ष की पुत्री आशा को उल्टी दस्त होने लगे।
जिसके बाद उन्हें सीएचसी प्रताप नगर इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया लेकिन सोमवार को फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ गई फिर से इलाज के लिए दोनों को ऋषिकेश लाया गया वहां एक निजी अस्पताल के बाद आशा के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी और वह घर लौट गई जबकि पिता इलाज के लिए देहरादून चले गए बुधवार को फिर से आशा की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई जबकि देहरादून में उपचार के दौरान चमन सिंह ने भी दम तोड़ दिया.