उत्तराखंड सरकार कुंभ मेले में व्यापारियों के लिए केंद्र से मांगेगी कोरोना वैक्सीन

खबर शेयर करें -

देहरादून
राज्य सरकार ने कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र से दो लाख अतिरिक्त वैक्सीन मांगेगी। इससे कुंभ क्षेत्र के व्यापारियों को भी वैक्सीन लगाने का प्रस्ताव है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि कुंभ मेले को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आना अनिवार्य किया है, लेकिन मेले के दौरान तैनात कर्मचारियों व स्थानीय व्यापारियों को भी संक्रमण से बचाने के लिए प्लान तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को इस कदर किया प्रताड़ित कि लगा लिया मौत को गले, शव छोड़कर भागे

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो लाख अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन मांगी गई है ताकि कुंभ कार्यों के लिए तैनात सभी कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों के साथ साथ व्यापारियों का भी टीकाकरण किया जा सके। विदित है कि कुंभ मेले में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के लिए केंद्र सरकार पहले ही कोरोना वैक्सीन भेज चुका है। पहले चरण में भेजी गई एक लाख 13 हजार और दूसरे चरण में भेजी गई 92500 वैक्सीन के तहत कुंभ के शत प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999