उत्तराखंड-यहां जीआरपी थाने की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड : जनपद हरिद्वार में लक्सर और रुड़की जीआरपी थाने की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है।

आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाकर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी, बैच और नेम प्लेट भी बरामद किए हैं. जांच में सामने आया कि युवक पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब जमाकर उनसे वसूली कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला लोगों पर रौब गालिब कर उन्हे लूटने का काम कर रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया गया और सफलता हासिल करते हुए आरोपी युवक को पुलिस की फर्जी वर्दी में ही रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर देर रात खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर ने दम तोड़ा

गिरफ्तारी के वक्त भी आरोपी संजय नाम की नेम लगाकर यात्रियों पर रौब गालिब कर रहा था। सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम जरीफ है जो देहरादून का रहने वाला है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999