उत्तराखंड- यहां युवती को एक क्लिक में लगा लाखों का चूना

खबर शेयर करें -

देहरादून। यहां पर पिछले दिनों एक युवक को हजारों रुपये का चूना लगाने वाले ठगों ने इस बार एक महिला समेत दो लोगों से करीब 7 लाख रुपये की ठगी कर ली।ये मामला मसूरी रोड आर्केडिया का है। यहां जालसाजों ने अमेजन कंपनी में कमीशन पर जॉब लगाने के नाम पर मोनालिसा बैनर्जी नाम की महिला से पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि 9 अगस्त उन्हें मुंबई महाराष्ट्र की एबी कंपनी की ओर से एक मैसेज मिला था। जिसमें अमेजन में जॉब लगवाने की बात कही गई थी।जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो एक मोबाइल नंबर मिला। कॉल करने पर मोनालिसा की ज्योति नाम की युवती से बात हुई। उसने कहा कि अमेजन में निवेश पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कॉल करने वाले लोगों ने पहले तीन और उसके बाद पांच हजार रुपये मांगे। धीरे-धीरे डिमांड बढ़ती गई।

12 अगस्त तक मोनालिसा 5 लाख रुपये जमा करा चुकी थी। बाद में साइबर ठगों ने मोनालिसा को 7 लाख 32 हजार रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन पैसे कभी वापस नहीं मिले।पीड़ित ने अब साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। दूसरा मामला नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है। यहां मोथरोवाला में रहने वाले कुंदन सिंह रावत ने बताया कि उनका खाता एसबीआई में है। यहां से उन्हें क्रेडिट कार्ड इश्यू करने की बात कहकर अधूरा फॉर्म भरवा दिया गया। उन्हें बताया गया था कि क्रेडिट की लिमिट 80 हजार रुपये होगी और उन्हें हर साल 500 रुपये जमा करने होंगे। क्रेडिट कार्ड इश्यू होते ही उनके खाते से 6 हजार रुपये कट गए। कुंदन सिंह ने बैंक से शिकायत की तो कहा गया कि काटी गई धनराशि उन्हें वापस कर दी जाएगी। 23 जुलाई को उन्हें क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि काटी गई धनराशि उन्हें वापस कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने अब पुलिस से मदद मांगी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां तूफान में बरपाया कहर,पेड़ के नीचे आने से युवक की मौत