उत्तराखंड -मौसम विभाग ने इन 6 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

बारिश का मौसम शुरू होते ही राज्य में मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दे मौसम विभाग में 16 जून को भी उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में बारिश और गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। 16 जून यानी आज उत्तराखंड के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में चट्टान गिरने और भूस्खलन की संभावना है। इस वजह से कहीं कहीं राजमार्ग और लिंक सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदियों का पति प्रवाह देखने को मिल सकता है और निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि नदियों और नालों के पास रहने वाले लोगों और बस्तियों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आकाशीय बिजली चमकने या फिर गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले। फिलहाल उत्तराखंड में 19 जून तक मौसम लगभग ऐसे ही रहने वाला है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जीवन की सुरक्षा लगा दी दाव पर इस कबाड़ी ने,6 पर मामला दर्ज,कबाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999