देहरादून में आधी रात को शराब के ठेके में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की घटना सामने आ रही है बता दे कि जिसे ठेके में सो रहे कर्मचारी ने बुझा दिया। ठेका संचालक ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया है। कुल्हाल स्थित शराब ठेके मालिक दिनेश मल्होत्र ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब तीन बजे ठेके के भीतर सो रहे कर्मचारी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की।
जिसमें देखा कि दो व्यक्ति रात करीब पौने तीन बजे मोटरसाइकिल से ठेके के पास आए। उनके हाथ में पेट्रोल भरी बोतल थी उन्होंने शटर पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगा दी। आग लगाने के दौरान एक व्यक्ति भी चपेट में आने से बाल-बाल बचा। संचालक के अनुसार ठेके में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का माल रखा हुआ था। राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि ठेका संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों व्यक्ति की तलाश की जा रही है। ठेका संचालक के अनुसार उसका एक शराब ठेका रायपुर में भी है। जहां तीन दिन पूर्व उसका एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग ग लगाने वाला वही व्यक्ति है।