उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स…

खबर शेयर करें -

UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कम्बाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबॉर्डिनेट सर्विस (मेन) एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नंवबर को जारी होंगे। अभ्यार्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  इन पदों के लिए होने जा रही है भर्ती


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नवंबर को जारी होंगे। बताया जा रहा है ये परीक्षा आयोग द्वारा देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में 12 से 15 नवंबर के बीच कराई जाएगी। इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। ये परीक्षा कहां और कब होगी। इसकी डिटेल आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें -  चीन जा रहे ईरान के विमान में बम की सूचना से हड़कंप


बताया जा रहा है कि नवंबर से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। अगर परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी होगी तो आयोग की ई-मेल आईडी पर अपना अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि लिखते हुए मेल भेज सकते हैं। वहीं अगर कोई उम्मीदवार श्रुतलेखक चाहेगा तो तीन नवंबर तक सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को डाक या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन भेजना होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999