उत्तराखंड: घोर कलयुग! यहां पापा की लाडली ने धारदार हथियार से पिता का ही गला रेता!

Ad
खबर शेयर करें -

कलयुग अपने चरम पे है रिश्तें नाते सब आज कल नाम मात्र राह गए हैं । इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि अब अपने सगे खून का खून करने से भी परहेज नही रहा।

दरअसल कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करीमुल्ला गॉंव में एक पुत्री ने प्रेमप्रसंग के चलते अपने ही पिता की हत्या कर दी । अजय पाल उम्र लगभग 50 वर्ष की उनकी ही पुत्री उम्र 17 वर्ष ने हत्या कर दी ।

यह भी पढ़ें -  Ind vs Nz Final: भारत को 252 रनों का मिला टारगेट, मिचेल-ब्रेसवेल ने जड़ा अर्धशतक

किशोरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे अपने ही विद्यालय के एक छात्र से प्रेम था जिसकी भनक घर वालों को लग चुकी थी और सब ने मिलकर उस पर पाबंदी लगा दी , ताकि वो न फोन पे अपने प्रेमी स बात कर सके और न ही मिल सके ।


सब के विरोध करने के कारण उसने अपने दोनों भाइयों , माँ और पिता के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर सब को खिलाया इसके बाद वो सब को एक एक कर मौत के घाट उतारने वाली थी लेकिन वो सिर्फ पिता को ही मार पाई थी कि अचानक भाई की आंख खुल गयी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया ।

यह भी पढ़ें -  पति पत्नी की नोंक-झोंक पर पति ने फांसी लगा कर दी जान


पुलिस के मुताबिक किशोरी ने अपने प्रेमी से ही नशीला पदार्थ मंगवाया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999