उत्तराखंड-यहां पुलिस ने किया स्मैक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां विकास नगर कोतवाली पुलिस ने बरेली से उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्मैक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो सौ ग्राम स्मैक के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरोह में शामिल चार अन्य लोगों को कोतवाली पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब बीस लाख रुपये आंकी गयी है। कोतवाली पुलिस ने हाल के दिनों में स्मैक तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार देर रात को एक कार में सवार गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों दो सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, गंगा पूजा में हुए लीन, लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाकर रखने की अपील की

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मोनिस पुत्र मेहरूद्दीन निवासी विजामाऊ, थाना हाफियागंज जिला बरेली यूपी, वकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी तीलियापुर थाना फतेगंज जिला बरेली यूपी व मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी मैसपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली यूपी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मोनिस गिरोह का सरगना है। आरोप है कि वह स्थानीय लोगों को नशा तस्करी के कारोबार में शामिल करवाकर उनके माध्यम से पछुवादून में नशे की सप्लाई करता है। सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस इससे पहले गिरोह के चार अन्य लोगों को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999