उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी ने गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर में फ्रन्ट ऑफिस का उद्घाटन रिबन काटकर व दीप जलाकर

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी ने गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर में फ्रन्ट ऑफिस का उद्घाटन रिबन काटकर व दीप जलाकर किया। फ्रन्ट ऑफिस में रिटेनर अधिवक्ता सोहन तिवारी, पीएलवी अम्बिका, आशा, व यशवन्त को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु नियुक्त किया गया है। फ्रन्ट ऑफिस विधिक सेवाएं एवं विधिक राय हेतु वन स्ओप सेंटर के तौर पर कार्य करेगा। फ्रन्ट ऑफिस द्वारा जरूरतमन्द व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र नोटिस अत्यादि ड्राफ्ट किये जायेंगे तथा अन्य विधिक सहायताएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। विधिक सहायता प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित फ्रन्ट ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं तथा जो व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से आने में असमर्थ हैं, वह टेलीफोन नम्बर 05942-297297 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उद्घाटन के मौके पर माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी द्वारा राज्य के पिछड़े एवं गरीबों तथा निःसहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया तथा आम जनता को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों कानूनी जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने के कारण फ्रन्ट ऑफिस पीड़ितों एवं शोषित व्यक्तियों को न्याय दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिला जज श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अन्तिम पक्ति के अन्तिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव कुमार खुल्बे द्वारा विधिक साक्षरता एवं उत्तराखण्ड पीड़ित सहायता योजना के बारे में जागरूकता फेलाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण की जद में आए 4365 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, पूरा एक्शन प्लान तैयार

उद्घाटन समारोह में प्रथम अपर जिला जज श्रीमती प्रीतू शर्मा, परिवार न्यायाधीश श्री अंजू जुयाल, द्वितीय अपर जिला जज श्री राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीन्द्र मोहन पाण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एंव सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मौ.खान, सिविल जज (जू.डि.) श्रीमती बुशरा कमाल, सिविल जज सुश्री जैनब, जिला बार संघ के अध्यक्ष श्री नीरज साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय सुयाल,कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरूण चन्द्रा, प्रेस सचिव शिवांशु जोशी, सचिव श्री दीपक रूबाली, संयुक्त सचिव उमेश काण्डपाल, कोषाध्यक्ष मनीष काण्डपाल, पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष हरिशंकर कंसल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बीसी जोशी, कैलाश जोशी, श्री बीसी मेलकानी, मनीष जोशी, तथा रिटेनर अधिवक्ता सोहन तिवारी, अधिवक्ता बीसी पाल, राम सिंह रौतेला, पुलक अग्रवाल, हरीश भट्ट, डीजीसी सुशील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999