उत्तराखंड -यहां कंपनी के वेयरहाउस में स्टोर मैनेजर ने बैंक में जमा कराने दी गई लाखों की रकम का किया गवन

खबर शेयर करें -

राज्य के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर एक कंपनी के वेयर हाउस में स्टोर मैनेजर ने बैंक में जमा करने के लिये दी गई रकम को बैंक में जमा न कर अपने पास रख जिया। जब कंपनी ने उससे उक्त पैसों को जमा कराने को कहा तो आरोपी ने कंपनी में जाना ही बंद कर दिया। कंपनी मैनेजमेंट की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

महुआखेड़गंज स्थित मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड के आरएसएम सुनील भाकुनी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कंपनी के वेयर हाउस में कंपनी के उत्पादों की सेल लगी है। जिसमें मौहल्ला विजय नगर, नई बस्ती निवासी फिरोज आलम पुत्र मौ. खलील अहमद स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि फिरोज विगत 28 अक्टूबर को डेढ़ लाख व 2 नवम्बर को 50 हजार तथा 6 नवम्बर को 22 हजार कुल मिलाकर 2 लाख 22 हजार रूपये समय-समय पर सेल की बिक्री बैंक में जमा करने के लिए ले जाता रहा। लेकिन उसने उक्त रकम बैंक में जमा नहीं की।

यह भी पढ़ें -  यहां सैलून -ब्यूटी पार्लर में पुरुष नहीं करेंगे महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल

जब उनके द्वारा फिरोज से रकम वापस मांगी तो फिरोज व उसके भाई ने 15 नवम्बर को पैगा चौकी पहुंचकर उक्त रकम जमा करने को कहा। जब 22 नवम्बर बीतने के बाद भी फिरोज व उसके भाई ने उक्त रकम बैंक में जमा नहीं की और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया तब उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी फिरोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement