उत्तराखंड- यहां घर की छत पर अचानक ग्रेनाइट फटने से इलाके में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक रिहायशी इलाके में एक मकान की छत पर अचानक ग्रेनेड फटने से हुए जोरदार धमाके से लोग दहशत में आ गये। धमाका इतना जोरदार था कि छत में दरारें आ गईं और राह चलते लोगों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गये।दरअसल, यहां आईटीबीपी की मॉकड्रिल के दौरान हुई चूक का यह नतीजा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ग्रेनेड पैराशूट के सहारे अचानक हवा के रूख के साथ रिहायशी इलाके में जा पहुंचा और एक मकान की छत में फट गया।

यह भी पढ़ें -  ड्रोन टेक्नोलॉजी का हुआ सफल ट्रायल, 40 मिनट में देहरादून से उत्तरकाशी पहुंची वैक्सीन


लोगों द्वारा सूचित किये जाने पर यहां पुलिस पहुंची और ग्रेनेड व पैराशूट को कब्जे में ले लिया। शुक्र इस बात का मनाया जा सकता है कि जब यह धमाका हुआ तब वहां कोई नही था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।पुलिस ने बताया कि बस्ते के निकटवर्ती जाजरदेवल आईटीबीपी कैंप में मॉकड्रिल चल रही थी। इसी दौरान पैराशूट के साथ बंधा ग्रेनेड हवा के रुख के साथ बस्ते पहुंच गया। जिसके बाद वहां इतना जबरदस्त धमाका हो गया।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस मामले में कमांडेंट आईटीबीपी नरेंद्र कुमार ने भी स्वीकार किया है कि पैराशूट के साथ यह ग्रेनेड वहां पहुंच गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999