अल्मोड़ा । चीनाखान मोहल्ले में रात में दो गुलदारों की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
गुलदारों की घनी आबादी में चहलकदमी से लोगों में दहशत है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज 18 मार्च की रात दस बजे के आसपास की है। सीसीटीवी की फुटेज में 18 मार्च की रात 10:19 पर दो गुलदार सीढ़ियों से ऊपर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। थोड़ी देर बाद 10:27 मिनट पर एक गुलदार नीचे की ओर उतरता दिखाई दे रहा है। गुलदारों के इस तरह घूमने से वहां लोगों में डर का माहौल है।
लोगों का कहना है कि यहां अक्सर वन्य जीव इस तरह से घूमते देखे जा रहे हैं। वन अधिकारियों को पहले भी लिखा गया है लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे मानव जीवन को खतरा बना हुआ है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने कहा कि उन्होंने पहले भी वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानमाल की हानि होगी तो इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ही जिम्मेवार होगी।