उत्तराखंड -अनियंत्रित होकर अल्टो गिरी गहरी खाई में दो की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां नंदीगांव गडेराधार के पास अल्टो कार अनियंत्रित होक होकर गहरी खाई में गिरी 2 लोगों की दर्दनाक मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकाला घटना से मृतकों के परिजनों में मचा कहराम, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।

तहसील के नंदीगांव राजस्व पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गडेराधार के पास एक आल्टो कार दुर्घटना में कठानी और बडगेरी निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे की है ,ऑल्टो कार संख्या यूके02सीए-1815 हन्योली से चनबौड़ी जा रही थी। कार में कठानी गांव निवासी 34 वर्षीय मनोज पुत्र प्रताप सिंह तथा बडगेरी निवासी 42 वर्षीय चालक सुंदर सिंह पुत्र सूर सिंह निवासी बैठे थे। गडेराधार के पास कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बोहाला के ग्राम प्रधान पूरन सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व पुलिस को दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार बीएस मटियानी, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  भक्ति में डूबे कांवड़ यात्री स्वच्छता भूले, हरिद्वार में छोड़ गए 150 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा

ग्रामीणों और पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाकर दोनेां शवों को खाई से बाहर निकाला। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। सीओ ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी मजिस्ट्रीरियल जांच की जाएगी। इधर घटना से मृतकों के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999