उत्तराखंड यहां ग्रामीणों ने लगाया पुलिस के ऊपर अवैध शराब कारोबारियों को शय देने का आरोप

खबर शेयर करें -

राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहे एक एक ऐसा ही मामला बेतालघाट क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के शय पर यह सब अवैध कार्य चल रहा है। गुस्साये नागरिकों ने आज शनिवार खंड विकास अधिकारी कार्यालय बेतालघाट में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए थानाध्यक्ष को पद से हटाये जाने की मांग की।शनिवार को बेतालघाट के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी के नेतृत्व में एकत्रित हुए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और अवैध शराब के कारोबार को स्थानीय पुलिस द्वारा बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  गरीब की झोपड़ी में लगी आग, बिस्तर, बकरियां जानवर जले, हुवा बेघर

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहरी जिलों से अवैध शराब का कारोबार भी चलता रहा। अवैध खनन जोरों पर है। कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, जिसका परिणाम शून्य ही रहा।

इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में थानाध्यक्ष को तत्काल हटाये जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मौके पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इससे पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। जन प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो उग्र आंदोलन की शुरूआत कर दी जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी।प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी, जयेष्ठ प्रमुख गिरीश मचखोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा नैनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, नवीन कश्मीरा, प्रवीण पडलिया, रोशन बोहरा, महेंद्र आर्या, मंजू तिवारी, धीरेंद्र महरा, नीलम आर्या, तुलसी देवी, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज पडलिया, गणेश तिवारी आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999