उत्तराखंड- यहाँ चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से हत्या, शराब पीने को लेकर हुई थी कहासुनी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार जनपद के भिक्कमपुर गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हत्या की वारदात सामने आई। गांव निवासी राजेश (45) पुत्र सुक्खा की घर के अंदर चारपाई पर सोते समय पड़ोस के एक युवक ने लाठी-डंडे और किसी धारदार हथियार से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या की वजह तीन दिन पहले हुई शराब पीने को लेकर कहासुनी बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश और आरोपी दीपक पुत्र राम अवतार (निवासी भिक्कमपुर) दूर के रिश्तेदार थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। तीन दिन पहले दोनों के बीच शराब को लेकर कहासुनी हो गई थी। घटना के दिन मृतक की पत्नी और बच्चे रक्षाबंधन पर रिश्तेदारी में गए हुए थे, जबकि राजेश घर पर अकेला था। रात करीब 11 बजे आरोपी राजेश के घर में घुसा और लाठी या किसी हथियार से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  नीट परीक्षा में अक्षत ने लहराया परचम ,ऑल इंडिया स्तर पर पहले स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी क्षेत्र का नाम किया रोशन

सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

घटना के दौरान पास के एक निजी सीसीटीवी कैमरे में आरोपी हाथ में लाठी जैसा हथियार लेकर घर में प्रवेश करते और एक मिनट से भी कम समय में बाहर निकलते हुए कैद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  बारिश का कहर, भरभराकर टूटी घर की दीवार, दो मासूमों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत

गांव में चर्चा है कि हत्या के बाद आरोपी को कोई अफसोस नहीं था और वह घटना के तुरंत बाद पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर आया। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश करने की बात कह रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999