Uttarakhand Weather Update: नहीं थम रहा मॉनसून का कहर!, इन जिलों में बाढ़ के खतरा

खबर शेयर करें -



Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम ही ले रहा। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी है। काफी दिनों से प्रदेश में भारी बारिश(heavy rain) का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी से अति भारी बारिश हो रही है।


मौसम विभाग की माने तो प्रदेशभर में आज भी भारी बारिश हो सकती है। देहरादून समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बाकी जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का दौर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- पूर्व मुख्य सचिव को मिली ये अहम जिम्मेदारी

बाढ़ का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा मड़रा सकता है। सभी जिलाधिकारियों को इसको लेकर एक पत्र भेजते हुए अलर्ट रहने के निर्दश दिए हैं।

शनिवार को चलता रहा था मूसलाधार बारिश का सिलसिला
देहरादून के आसपास के इलाकों में भी बारिश की बौछार देखने को मिलेगी। देहरादून में बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को तड़के से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें -  चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश परेशानियों का कारण बन रही है। चारधाम समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश जारी है। कई जगहों पर भूस्खलन से आवाजाही प्रभावित है। प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज भी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999