उत्तराखंड पुलिस पर गोली चलाने वाले बदमाशों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में दो सिपाहियों को लूट का विरोध करने की घटना के बाद गोली मारने के फरार चल रहे दमगढ़ी गांव के दोनों आरोपियों पर उत्तराखंड सरकार ने बुलडोजर चलाने का खाका तैयार कर लिया है। इसे लेकर बुधवार को उत्तराखंड की पुलिस दमगढ़ी गांव में पहुंची जहां आरोपियों को मकान को चिन्हित करते हुए नापतोल का काम करके उन्हें बुलडोजर चलाने की चेतावनी जारी करके चली गई।

गौरतलब है कि गत 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली में एक चीनी व्यापारी के यहां लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों ने लूट के विरोध करने लक्सर कोतवाली के दो सिपाहियों पंचम प्रकाश व राजेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले के बाद लक्सर पुलिस को डीजीपी की ओर से मिली चुनौती के बाद उत्तराखंड की पुलिस 19 अक्टूबर को सरूरपुर व रोहटा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव डूंगर, सलाहपुर, कस्बा हर्रा व खिवाई व दमगढ़ी गांव में पहुंची थी, जहां ताबड़तोड़ दबिश

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबे समय से समाचार पत्र-पत्रिकाओं के पंजीयन प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों का अविलंब निस्तारण करने की मांग की

देकर लगभग डेढ़ दर्जन महिला पुरुषों को हिरासत में लेकर चली गई थी। इस मामले में सलाहपुर गांव के दो बदमाशों व कस्बा खिवाई व दमगढ़ी गांव के चार बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे। जिनमें से कस्बा खिवाई व गांव सलाहपुर के बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि गांव दमगढ़ी निवासी अताउल वह नौशाद अभी भी फरार चल रहे हैं। उनके परिवार वालों को हिरासत में रखा गया है। घटना के एक सप्ताह बाद ही बीतने के बाद अभी तक भी दोनों फरार आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया है। जिसे पुलिस पर भारी दबाव होने के कारण पुलिस सख्त सख्त कार्रवाई के में पहुंच गई है। बुधवार को उत्तराखंड की लक्सर कोतवाली की काफी पुलिस क्षेत्र के दमगढ़ी गांव में पहुंची जहां दोनों फरार आरोपियों अताउल व नौशाद के घर का चिन्हित करते हुए उनके घर की

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में अज्ञात वाहन की टक्कर से ब्यक्ति की मौत

पैमाइश करके ले गई। इस बाबत पुलिस ने यह भी संदेश दिया कि दोनों फरार आरोपियों ने यदि एक सप्ताह के भीतर पुलिस को सरेंडर नहीं किया तो दोनों आरोपियों घरों पर बुलडोजर चलना पक्का है। आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने का पूरा खाका तैयार करके परिवारों को चेतावनी जारी करके हरिद्वार पुलिस चेतावनी देकर वापस रलोट गई है। हालांकि इस बाबत पुलिस के सामने अभी कड़ी चुनौती दोनों आरोपियों को पकड़ने की है। जिसके दबाव के चलते अब पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रही है। उधर, आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलने की भनक मिलते ही परिवार वालों में हड़कंप मचा हुआ और ज्यादातर आरोपियों के परिजन भूमिगत तक हो गए हैं। इस संबंध में लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके लिए मूड अधिकारियों को नापतोल कर प्रस्ताव भेज दिया है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक यशपाल बिष्ट ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि आरोपी पेश नहीं हुए तो बुलडोजर जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999