उत्तराखंड:युवक को पेड़ से बांधकर उसके पत्नी व भतीजी से सामूहिक दुष्कर्म, 6 युवकों की दरिंदगी

Ad
खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है ऊधम सिंह नगर में आपसी रंजिश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसने जिले में सनसनी मचा दी है। घटना जिले के किच्छा की है, जहां पुरानी रंजिश में युवक पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर उसे पेड़ से बांध दिया।

इसके बाद में उसकी पत्नी व भतीजी को गन्ने के खेत में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  धारदार हथियार से बिंदुखत्ता में युवक पर किया हमला………… गंभीर घायल………. पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………. आरोपी हिरासत में…


उधम सिंह नगर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है हत्या बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है ताजा मामला किच्छा कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी युवक शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी व 15 वर्षीय भतीजी के साथ गांव से एक किमी दूर अपने खेत में लकड़ी लेने गया था। इसी दौरान छह युवकों ने खेत में घेरकर उस पर हमला कर दिया। युवक को पेड़ से बांध उसके साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से जनपद के सभी विकास खंडो में होने वाले खेल महाकुम्भ-2021 आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक


आरोप है उसके बाद युवक की पत्नी व भतीजी को पास में स्थित गन्ने के खेत में घसीटकर दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित तीनों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान नाबालिग बेहोश हो गई। उसने होश में आने के बाद उसने अपनी चाची को मोबाइल फोन दिया, तब जाकर पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- डीएम की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग के कोविड वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न


आनन फानन आजादनगर चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद ने मौके पर पहुंच पेड़ से बंधे व्यक्ति को बंधन मुक्त कराया। पुलिस ने तीनों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया है।

हालांकि मामला पुरानी रंजिश के चलते संदेह के दायरे में है। आजादनगर पुलिस चौकी प्रभारी बंसत प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999