उत्तरकाशी मस्जिद मामला : लोगों की पुलिस से तीखी झड़प, हालात हुए बेकाबू, SDM पहुंचे मौके पर

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी मस्जिद मामला

उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने की मांग को लेकर हो रही जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। पुलिस के रोकने पर लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। इस मामले को लेकर लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

उत्तरकाशी में लोग एक मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसीलिए आज उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है और बाजार भी बंद रखे गए हैं। लोगों का इस मुद्दे को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने जनाक्रोश रैली को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरीकेडिंग की है। जैसे ही जनाक्रोश रैली बैरीकेडिंग के पास पहुंची तो लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार ने गुजरात की कंपनी से ब्लैक फंगस के 400 एम्फोटेरेसीन-बी इंजेक्शन खरीदें

लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प के दौराम हालात बेकाबू होता देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला मौके पर पहुंचे। बता दें कि मस्जिद के पास जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें मस्जिद के पास नहीं जाने दिया जाता तब तक वो धरने पर रहेंगे। इसके बाद से ही वहां भाषणबाजी हो रही है। हालांकि एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर… पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 14 सिम, 11 एटीएम , 10 मोबाइल समेत 1,31,100 रुपये बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में एक मस्जिद है जिसके हिंदू संगठन के लोगों द्वरा अवैध बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन इस मस्जिद के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ना बने होने होने के लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर चुका है। लेकिन लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999