Vande Bharat Express : अब पहाड़ों पर भी दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, एक नहीं तीन ट्रेन चलाएगा रेलवे

खबर शेयर करें -

देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक देश के कई हिस्सों में लगभग 75 वंदे भारत ट्रेन चलने का प्लान बनाया है. आये दिन इन हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें आती है.

भारतीय रेलवे तेजी से वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे इस वित्तीय वर्ष के अंदर श्रीनगर में वंदे भारत सेवाएं शुरू करने का प्लान कर रहा है. जम्मू-श्रीनगर लाइन इस वित्तीय वर्ष में ही चालू हो सकती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य की रेलवे लाइन के विद्युतीकृत हो जाने के बाद सेमी-हाई स्पीड ट्रेन त्रिपुरा के लोगों को भी सेवा प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें -  इस दिन होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।


रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने पूर्वोत्तर के लिए लगभग 10,269 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया है, जबकि पहले यह लगभग 2,122 करोड़ रुपये था. एक बार जम्मू से श्रीनगर रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद इसपर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी. एक सर्वे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आराम और गति के लिए युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इन ट्रेनों को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है ताकि वे उस तापमान और ऊंचाई में बहुत आसानी से चल सकें.

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल से भेंट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा


रेल मंत्री ने कहा है कि सरकार अगले साल मार्च तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के विकल्प के रूप में लंबी दूरी के रूटों पर स्लीपर कोचों वाली वंदे भारत ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है।

बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक की रेलवे लाइन पूरी हो जाने पर उस पर वंदे भारत को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999