एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने संभाली G20 तैयारियों की कमान

खबर शेयर करें -

एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी खुद G20 की तैयारियों की कमान संभाले मैदान में डटे हुए हैं। एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी खुद सौंदर्यीकरण का पूरा काम देखरहे है।

24 से 26 मई तक जी-20 की बैठक का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है और मुख्य सचिव एसएस संधू इस महत्वपूर्ण बैठक की सभी तैयारियों का जायजा व समीक्षा स्वयं कर रहे हैं । एयरपोर्ट से लेकर रानीपोखरी लक्ष्मण झूला का इलाका चमकाया जा रहा है। साथ ही कामकाज का निरीक्षण करने पहुंचे एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी भरी धूप में स्वयं ही रोड रोलर चलाते दिखे ।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त कुमांऊ मण्डल श्री दीपक रावत एवं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने मंगलवार को लगभग 25 करोड की लागत से पीएमजीएसवाई द्वारा निर्माणाधीन बेलबसानी-पटवाडांगर मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

एमबी डीएनए एयरपोर्ट के आसपास इमारतों का सौंदर्यीकरण भी शुरू कर दिया है। निरीक्षण करने गए एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह बैठक राज्य के लिए सम्मान का विषय हैऔर एमडीडीए ने बीते दिनों भारी बारिश के दौरान भी काम किया है। पूरे इलाके को चमकाया सजाया संवारा जा रहा है और इसका प्रतिदिन निरीक्षण के साथ ही मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि विदेश से आने वाले मेहमानों को एक स्वस्थ सुंदर उत्तराखंड की तस्वीर प्रस्तुत की जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999