लॉकडाउन में महंगे दामों पर सब्जी बेची तो प्रशासन उनके खिलाफ करेगा मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- कोरोनाकाल में कालाबाजारी जोरों पर है। पैसों के लिए लोग मानवता भी भूल चुके है। जब जहां मौका मिल रहा वहां मुनाफखोरी शुरू कर रहे है। दवाईयों से लेकर सब्जी तक के दामों में बेतहासा वृद्धि कर गरीब लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे है। लॉकडाउन में घर बैठने के बाद गरीब जनता दो वक्त की सब्जी भी महंगे दामों के चलते खा नहीं पा रही है लेकिन मुनाफाखोरों का दिल फिर भी नहीं पसीज रहा है। ऐसे में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कहा है कि अगर किसी भी सब्जी विक्रेता ने लॉकडाउन में महंगे दामों पर सब्जी बेची तो प्रशासन उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा।


जिला प्रशासन को को लगातार सब्जी महंगे दामों पर बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। एसडीएम विवेक राय ने बताया कि सब्जी के रेट निर्धारित कर दिए हैं और शुक्रवार से जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई सब्जी विक्रेता किसी व्यक्ति को महंगे दामों में सब्जी बेचता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वही अगर आपकों कोई महंगे दामों पर सब्जी बेचता है तो आप 9411102121 और 9458318888 मोबाइल नंबरों पर शिकायत सकते है।प्रशासन द्वारा सब्जी के दाम प्रति किलोग्राम में-

यह भी पढ़ें -  CM धामी की PM मोदी से मुलाक़ात, इन योजनाओं की मंजूरी के लिये गुज़ारिश..

आलू- 12- 15 रुपये
बीन -30-35 रुपये
भिंडी- 20 – 25 रुपये
अदरक- 50- 55 रुपये
नीबू – 80 – 90 रुपये
प्याज- 12-14 रुपये
लौकी – 10 – 14 रुपये
मटर – 49 -50 रुपये
शिमला मिर्च – 12 – 15 रुपये
करेला और खीरा-15 -20 रुपये
कद्दू और बैंगन- 12 -15 रुपये
तुरई- 25 – 30 रुपये

Advertisement