गैरसैंण मार्ग पर खाई में गिरा वाहन , चालक की मौत ,SDRF ने किया शव बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां चमोली के गैरसैण मार्ग पर गहरी खाई में वाहन गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया।

घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार को थाना कर्णप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन खाई मे गिर गया है जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त वाहन यूके07 एडी- 4432 संजय सिंह रावत उम्र -40 पुत्र दीपक सिंह रावत ग्राम सिरी, तहसील ,कर्णप्रयाग, जिला, चमोली उत्तराखण्ड चला रहा था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत एक गंभीर

एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी रतन शाही , आरक्षी विकास रावत, विकास कुमार ,हर्ष लाल ,दीपक कुमार ,राजेंद्र सैलानी ,पैरामेडिक्स कमल सिंह, चालक भूपेंद्र आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999