वीडियो-मेट्रो स्टेशन की ग्रिल में फंसी बच्ची को किस प्रकार सीआईएसएफ के जवान ने किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन की ग्रिल में घनश्याम खेलते खेलते एक बच्ची फस गई फंसी बच्ची को घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है की बच्ची यहीं मेट्रो स्टेशन के नीचे रहती है. खेलते-खेलते ऊपर तक पहुंच गई. जब बच्ची की आवाज़ लोगों ने सुनी तो देखा कि वो ग्रिल में फंसी हुई थी. इसके बाद लोगों ने फौरन बच्ची को निकालने के लिए मशक्कत शुरू की. सीआईएसफ की यूनिट में तैनात नायक ने ग्रिल तक पहुंचकर बच्ची को रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें -  यहां महिला रिपोर्टर ने युवक को जड़ा थप्पड़,वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ जवान बच्ची को मेट्रो पर रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. सीआईएसएफ जवान बच्ची को गोद में उठाकर ग्रिल के किनारे से नीचे आ रहा है. थोड़ी देर बाद नीचे आने पर बाकी जवान बच्ची को अपनी गोद में लेकर नीचे उतारते हैं. जिसके बाद बच्ची को उसके घरवालों तक पहुंचा दिया गया.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली सीमा पर हजारों ट्रैक्टर जमा, नई दिल्ली छावनी में तब्दील

जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी की शाम 6 बजे सीआईएसफ की स्थानीय यूनिट को बच्ची के ग्रिल में फंसे होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच बच्ची के रेस्क्यू के लिए कोशिश की गई. जिसके बाद बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया. कहा ये जा रहा है कि 8 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते ज़मीन से करीब 25 फिट ऊपर ग्रिल तक पहुंच गई. जिस वजह से वो ग्रिल में फंस गई. खैर गनीमत ये रही कि बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999