झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो वायरल, मरीजों से कर रहा हर बीमारी के इलाज का पक्का दावा, CMO ने लिया संज्ञान

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के एक डॉक्टर का इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद मरीजों से हर बीमारी के इलाज का पक्का दावा करता दिख रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के सीएमओ ने टीम गठित कर इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून शासन से बड़ी ख़बर, 8 आईएएस अधिकारियों को समय से पहले प्रमोशन पर पड़ी रार

झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो वायरल
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गावाला के एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉक्टर मरीजों की जांच कर रहा है। इस दौरान वो मरीजों से हर बीमारी के इलाज का पक्का दावा करता नजर आ रहा है। बता दें बुग्गावाला में स्थित ये अस्पताल केवल दो दुकानों में संचालित किया जा रहा है।

CMO ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार के सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद रुड़की नगर व देहात क्षेत्र में अवैध अवैध रूप से चल रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। सीएमओ मनीष दत ने टीम गठित कर झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल तीर्थ में पितृ तर्पण करने के बाद केदारनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
हरिद्वार के सीएमओ डॉक्टर मनीष दत का कहना है कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी जो फर्जी डिग्री या फिर किसी भी क्लीनिक पर किसी और डॉक्टर की डिग्री या रजिस्ट्रेशन लगाकर कार्य करता पाया गया। ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ विभाग को गुमराह करने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999