ऊधमसिंह नगर के दंगल मे “Live- फायरिंग, भारी भीड़ के बीच फायरिंग करते युवक की वीडियो वायरल।

खबर शेयर करें -

आपने कुश्ती का दंगल जरूर देखा होगा और सुना होगा लेकिन जब ये कुश्ती का दंगल एक रियल दंगल बन जाये तब क्या? उधम सिंह नगर जनपद मे हो रहे दंगल मैं जब लोगों ने हंगामा काटा तो आयोजक ने खुलेआम फायरिंग कर दी। जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऊधमसिंह नगर जनपद के सुल्तानपुरपट्टी मे कुश्ती दंगल का शुभारम्भ केबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने किया और समापन्न तहसीलदार और सीओ ने किया है. उसी दंगल समापन्न के दौरान अचानक कुश्ती दंगल एक रियल दंगल का मैदान बन गया . अचनाक हुए इस कुश्ती दंगल में हुए बबाल के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और जमा भींड को तीतर वीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. जहां बबाल के दौरान फायरिंग भी हुई जो कि मोबाइल मे लाइव कैद हो गयी है.

यह भी पढ़ें -  वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दो हेलीकाप्टर उपलब्घ कराए

जिस कुश्ती दंगल का समापन्न बाजपुर के तहसीलदार और बाजपुर सीओ ने सयुक्त रूप से किया था आज वह कुश्ती का मैदान दंगल के मैदान में बदल गया. जहां कुश्ती के मैदान मे रोज की भाँति शान्तिपूर्ण कुश्ती चल रही थी कि तभी अचानक हंगामा खड़ा हो गया. देखते ही देखते इस हंगामे ने रियल दंगल का रूप धरण कर लिया. हंगामे के दौरान अचानक फायरिंग भी हुई. ये पूरी घटना मौजूद लोगो ने अपने मोबाइल में लाइव कैद कर ली है जिसमे लाइव फायरिंग मोबाइल में कैद हो गयी है जो कि अब तेजी से वायरल हो रही है. मौके पर सुचना पर पहुंची पुलिस ने जमा भींड को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. घटना के बाद एक पक्ष ने चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया कि चलती कुश्ती में पहलवान के कमेटी के सदस्यों द्वारा 8-10 अज्ञात लोग भींड में घुसकर कमेटी के सदस्यों से गालीगलौज करते हुए गालीगलोच करने लगे, तथा कुश्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, बल्ली, माइ‌क का सामान भी तोड़ने लगे, तभी मौके पर सभी लोगों ने बीच बचाव किया ये सभी लोग मौके से भाग गये और जाते-जाते देख लेने की धमकी देने लगे।

यह भी पढ़ें -  पेपर की टेंशन के कारण पांचवीं के छात्र ने की खुदकुशी

वही इस पूरी घटना पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जिस हथियार से फायरिंग की गई थी उस हथियार को भी बरामद कर लिया है आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999