
Asia Cup Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली हार पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है। जीत के बाद जहां भारतीय टीम ने पाक के क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहासिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं ली। तो उधर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा(Salman Ali Agha) के भी तेवर कुछ और ही दिखे। करीबी हार के बाद सलमान अली को मिला रनर-अप चेक उन्होंने स्टेज से नीचे फेंक दिया।
पाक कप्तान सलमान ने स्टेज से नीचे फेंका प्राइज में मिला चेक Pak Captain Salman Ali Agha Throwing Away Runners Up Cheque
https://www.instagram.com/reel/DPLn8PEiGS3/?igsh=MWdmbXdpOHI0aGlrcA==
दरअसल पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान ने रनर-अप चेक लेने के बाद उसे निराशा में स्टेज से नीचे फेंक दिया। इस दौरान स्टेडिम में मौजूद लोगों ने उनकी जमकर हूटिंग भी की। हार के बाद बात करते हुए सलमान ने स्वीकारा की रिजल्ट “सहने के लिए कठिन” था।
मैच में हुआ क्या? Ind vs Pak Final
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 147 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। तो वहीं रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट लगाकर टीम को विजयी बनाया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम ने पाक को लगातार तीसरी बार हराया है। जिसकी खीच पड़ोसी देश के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।