विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने लोहाघाट स्थित जेल का किया संयुक्त निरीक्षण

खबर शेयर करें -
       जिला न्यायाधीश श्रीमती कहकशां खान, जिला मजिस्ट्रेट श्री विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा ने गुरुवार देर सायं को लोहाघाट स्थित जेल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जेल की भौतिक दशा समेत सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बंदी बनाए गए  व्यक्तियों से एक एक करके सभी की बात सुनी। साथ उनसे मानकों के अनुरूप खाना, पानी, समाचार पत्र, साफ सफाई, स्नान की व्यवस्था समेत कई सुविधाओं के बारे में चर्चा की एवं जेल प्रशासन को मानकों के अनुसार समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी बंदियों की दिनचर्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। 

इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को सभी बंदियों के कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश भी दिए।
साथ ही उन्होंने सभी बंदियों से कहा की यदि कोई भी पढ़ने लिखने का इच्छुक है तो वह अपनी इच्छा जाहिर करें। उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने एवं उसके फायदों के बारे में सभी को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि जो अपनी पढ़ाई लिखाई वर्तमान में कर रहें है उसको जारी रखें एवं यहां से जाने के बाद खुद को एवं दूसरों को अपराध करने से रोकने का प्रयास करें जिससे वें देश के विकास में योगदान दें सकें।
इस दौरान उनके साथ सिविल जज उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  राज्य सेवाओं में कार्यरत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न सहित अन्य मामलों की शिकायतों की सुनवाई के लिए राज्य स्तरीय निवारण समिति का गठन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999