विनीत तोमर द्वारा आज मां श्री पूर्णागिरी मंदिर धाम में प्राचीन धूनी व दुर्गा ज्योति दर्शन स्थल के नवीनीकरण का उद्घाटन किया

खबर शेयर करें -

            जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा आज मां श्री पूर्णागिरी मंदिर धाम में प्राचीन धूनी व दुर्गा ज्योति दर्शन स्थल के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया। श्री विनीत तोमर ने परिवार सहित पहुंचकर, बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने 19 मार्च से प्रारंभ हो रहे मेले के लिए समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को मंदिर सुधार से संबंधित विषयों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक सुवधाओं के सुदृढ़ीकरण का आश्वासन दिया । इस दौरान उन्होंने  मंदिर स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया । श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। कहा गया कि पूर्णागिरी धाम में पेयजल की आपूर्ति बारहमासी जारी रखी जाए। मंदिर समिति के साथ बैठक कर उन्होंने मंदिर समिति द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए । मंदिर समिति द्वारा पानी कि किल्लत का निदान करने का आग्रह किया गया जिस पर श्री विनीत तोमर ने  इस दिशा में अविलंब कार्य करने के निर्देश दिए गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी द्वारा बताया गया कि धर्मशालाओं एवं मार्ग पर लटकते हुए पेड़ों एवं पत्थरों को भी हटाने कि कार्रवाई  की जाए। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आपदा के दौरान अाई स्लाइड, क्षतिग्रस्त मार्ग, रैन बसेरों, जल निकासी, सीसीटीवी, टूटी हुई टाइल्स, मार्ग पर की गई शैडो आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग एवं आस पास होने वाली गंदगी के निस्तारण ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर सभी संबंधितों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग पर प्रत्येक 10 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान एवं कूड़े के उठान की व्यवस्था करने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परिवार संग मंदिर में मत्था टेक मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मेलाधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी श्री भागवत पाटनी, तहसीलदार पिंकी आर्य सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी समेत सभी मंदिर समिति के पदाधिकारी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां अंधेरे में पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरे दो युवक ,SDRF ने किया रेस्क्यू

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999