Vinesh Phogat ने रेसलिंग के सेमीफाइनल में किया प्रवेश, पदक से सिर्फ एक कदम दूर

खबर शेयर करें -

Paris Olympics 2024 में भारत की स्टार रेसलर व‍िनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार विश्व चैम्पियन जापान की युई सुसाकी को हरा दिया है। विनेश ने ये मुकाबला 3-2 से अपने नाम किया है। ऐसे में इस जीत के साथ वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। जिसके बाद क्वार्टर फाइनल में विनेश का मुकाबला यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के साथ हुआ। उन्हें भी विनेश ने 7-5 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह बने करोड़पति, जीते 2 करोड़


Paris Olympics 2024 में विनेश को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए टोक्यो ओलंपिक विजेता और चार बार विश्व चैंपियन युई सुसाकी को हराना था। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला आसान नहीं था। लेकिन विनेश ने ये मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। पहले विनेश पीछे चल रही थी। सुसाकी के पास दो प्वाइंट्स की लीड थी। लेकिन अंत में विनेश ने अटैक कर तीन अंक हासिल कर लिए। जिसके चलते विनेश ये मुकाबला 3-2 से जीत गईं।

यह भी पढ़ें -  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगों ने निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला के साथ हल्द्वानी खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को तिरंगा वितरित कर हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान

क्वार्टर फाइनल में हासिल की दमदार जीत
जपान की सुसाकी को हराने के बाद विनेश का सामना क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के साथ हुआ। जहां शुरुआत से ही विनेश के पास लीड थी। ऐसे में उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीत लिया और धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विनेश पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से केवल एक कदम दूर है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999