पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा रात्रि भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पुलिस प्रभारियों से की गयी परिचयात्मक बैठक में पुलिस बल की फील्ड में विजिबिलिटी होने व सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा रखी गयी थी।


क्या वास्तव में उनकी अपेक्षाओं व निर्देशों का पालन हो रहा है, इसी को चेक करने वे आज सांयकाल कस्बा रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि के भ्रमण पर निकलीं।
कस्बा रुद्रप्रयाग पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त चौकी जवाड़ी बाईपास पहुंची।

यह भी पढ़ें -  दीपक रावत ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किया औचक निरीक्षण

रुद्रप्रयाग बाजार में पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तिलवाड़ा से विजयनगर (अगस्त्यमुनि) पहुंचकर पुलिस बल की सतर्कता परखते हुए ड्यूटी पर नियुक्त हिल पेट्रोल यूनिट एवं हाईवे पेट्रोल यूनिट कार्मिकों को कर्तव्य निर्वहन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निर्देशित किया गया कि रात्रि में विचरण कर रहे लोगों से पूछताछ कर ली जाये, परन्तु किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया


थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर थाना महिला हैल्प डेस्क एवं रात्रि अधिकारी की जानकारी ली गयी। रात्रि हो चाहे दिन आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उचित निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि रात्रि ड्यूटियों में नियुक्त हरेक कार्मिक गरम कपड़े, जैकेट, ग्लव्ज पहनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। समुचित स्थल पर अलाव इत्यादि की व्यवस्था एवं रात्रि में रिफ्रेशमेंट हेतु चाय बिस्किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियाँ संस्था व एनयूजेआई(इंडिया) हल्दूचौड़ ने जीजीआईसी धोलाखेड़ा स्कूल की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया।

पुनः जोर देकर निर्देशित किया गया कि कोई भी कार्मिक नशे की हालत में न होने पाए ऐसे कार्मिक के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयागश्री जयपाल सिंह नेगी एवं थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि योगेन्द्र सिंह गुसाईं अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999