उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है। दोनों ही विधानसभा उपचुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा। साल 2022 के मुकाबले इस बार उपचुनाव में कम मत प्रतिशत रहा।
उपचुनाव में बद्रीनाथ में 51 तो मंगलौर में 68 प्रतिशत वोटिंग
उपचुनाव के लिए के मंगलौर और बद्रीनाथ में बुधवार को वोटिंग हुई। जहां मंगलौर में 68.24 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं बद्रीनाथ में बेहद कम 51.43 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि दोनों विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था।