बरेली रोड का खस्ताहाल देखकर धरने पर बैठे पूर्व सीएम रावत, देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

राज्य में सड़कों का बुरा हाल है। अधिकतर शहरों की अंदरूनी सड़कों पर पैच वर्क कर काम चलाया जा रहा। ऐसी ही एक बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को सड़क पर ही धरने पर बैठना पड़ गया।


दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से होते हुए गुजर रहे थे। इसी दौरान वो बरेली रोड पर पहुंचे। बरेली रोड की खस्ता हालत को देखकर नाराज हो गए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मौके पर ही अपनी गाड़ी रुकवा दी और गाड़ी से उतर कर सड़क पर आ गए।

यह भी पढ़ें -  :15 जून तक कैंची धाम में आवाजाही के लिए बनाए गए हैं नए नियम, पढ़िए पूरी ख़बर


हरीश रावत अपने साथ बैठने के लिए मोढ़ा साथ लेकर चलते हैं। हरीश रावत ने गाड़ी से उतरकर सड़क पर एक गड्ढे के पास अपना मोढ़ा रखा और वहीं प्रतीकात्मक धरने पर बैठ गए।


इस दौरान हरीश रावत ने मांग की नेशनल हाईवे अथारिटी (NHAI) इस मार्ग की मरम्मत करे और लोगों को राहत दे। हरीश रावत अपने वीडियो में बोलते नजर आ रहें हैं कि इस मार्ग पर पहले कुछ काम किया गया लेकिन बाद में उसे रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें -  दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर क्षेत्रार्न्तगत नगर निगम से नवाबी रोड एवं ठंडी सड़क से तिकोनियां तक सिंचाई विभाग की नहर का स्थलीय निरीक्षण किया


आपको बता दें कि साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में हरीश रावत ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी। हरीश रावत ने लालकुआं सीट से ही विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999