मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 24 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी , देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 और 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
27 और 28 को फिर बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 27 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है वहीं 28 दिसंबर को बारिश में तेजी आने के आसार हैं। उन्होंने बताया दिसंबर आखिर तक पूरे प्रदेश का मौसम बदल जाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी