मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 4 अगस्त तक नहीं मिलेगी राहत ,जानिए किन जिलों में हुआ अलर्ट जारी

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य में बारिश के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त तक कोई राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के देहरादून हरिद्वार नैनीताल और चंपावत जिलों में कई जगहों पर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा भी उत्तराखंड को अभी राहत नहीं मिलने वाली। क्योंकि 2 अगस्त से 4 अगस्त तक उत्तराखंड में मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 2 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक उत्तराखंड के कई जिलों में बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी ने वचनढूंगा के संवेदनशील भवनों में निवासरत परिवारों को अन्यत्र विस्थिापित कराने के दिए निर्देश

संवेदनशील इलाकों में मध्यम सहित विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसे खबरें सामने आ सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं सड़कें अवरुद्ध हो सकती है। इसके अलावा नदियों में अति प्रवाह देखने को मिल सकता है जिससे मैदानी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त से 4 अगस्त तक अपील की है कि नदियों के पास रहने वाले लोग सावधान रहें। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999