राज्य में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग के द्वारा 48 घंटे कई जिलों के लिए भारी बताएं गए है बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात जारी रहेगी और आज यानी 21 जुलाई को नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र बौछार होने की संभावनाएं भी जताई गई है।गुरुवार को देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी है जबकि अन्य जिलों में गर्जना आकाशी बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछारें भी हो सकती है।
मौसम के लिहाज से पिछले 72 घंटे उत्तराखंड में काफी भारी पड़े हैं और अगले 48 घंटे भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है लिहाजा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए भूस्खलन व भारी बरसात व संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी हैं।