उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, पहाड़ से लेकर मैदान तक इन इलाकों मे होगी बारिश

खबर शेयर करें -

प्रदेश में आज मौसम करवट लेगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होगी जिस से तापमान में कमी आ सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती गै। बता दें कि मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही प्रदेश में सामान्य तापमान में पांच-छह डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिस से लोगों को गर्मी खूब परेशान कर रही है।

आज पहाड़ से लेकर मैदान तक इन इलाकों मे होगी बारिश
बुधवार को प्रदेश का मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी का एक्शन : हरिद्वार के DM सस्पेंड, जमीन घोटाले में सामने आया था नाम, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ-कुछ मैदानी इलाकों में भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जिस से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मंगलवार को गर्मी ने लोगों को किया परेशान
बात करें मंगलवार को तापमान की तो देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। मंगलवार को दून का तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसा ही हाल हल्द्वानी, पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का भी रहा। तापमान बढ़ने के कारण दिन के साथ ही लोगों को गर्मी ने रात को भी परेशान किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को काठगोदाम से चलाए जाने की हुई मांग, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि को सौंपा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999