कैंची धाम के पास किस सुरक्षा की उठ रही मांग ?

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था का केंद्र बाबा नीम कैंची धाम नीब करौरी आश्रम के समीप कोसी नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं होने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका है। पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिम्मेदार विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित आस्था का केंद्र बाबा नीम कैंची धाम नीब करौरी आश्रम के समीप कोसी नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं होने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका है।

यह भी पढ़ें -  रिटायर्ड कर्नल ने जूते चोरी होने का कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने बाढ़ की आशंका जताते हुए बरसात के सीजन से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिम्मेदार विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है। काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर बसे बाबा नीम करौली आश्रम व सोमवारी बाबा की तपोस्थली है।

दो साल पहले अक्टूबर में मूसलधार बारिश के बाद कोसी नदी का बहाव तेज हुआ तो बाढ़ का पानी आश्रम की सीमा तक पहुंचने लगा। हालांकि बाद में वेग कम होने से आश्रम को कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा हुई रद्द,UKPSC ने जारी किया आदेश

ऐसे में भविष्य में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर मदन सुयाल, महेंद्र सिंह कनवाल, गोपाल सिंह, मनीष तिवारी, देवेश त्रिपाठी, दलीप सिंह नेगी आदि ने बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने की मांग की है। जिससे भविष्य में बाढ़ की स्थित होने पर आश्रम की और वहां आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999