हरिद्वार जिले में चोरी को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है यहां पर कुछ महीने पहले यहां चोर बिजली का ट्रांसफार्मर उखाड़ ले गए थे। उसके कुछ महीने बाद वन विभाग की तरफ से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे में रखे गए मुर्गे चोरी होने लगे, यहां तक कि मुर्गों की रखवाली के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने पड़े। अब यहां गधे भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में दो गधों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि ये गधे ही उसकी आजीविका का सहारा थे। इनके जरिए होने वाली कमाई से घर चलता था, लेकिन अब वो कुछ नहीं कर पा रहा। पीड़ित की परेशानी को समझते हुए पुलिस भी गधों की तलाश में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना शिवालिक नगर स्थित गैस प्लांट पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जहां जाबिर नाम के शख्स के दो गधे चोरी हो गए। गधों का मालिक जाबिर बीती 15 जुलाई से उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा है, क्योंकि ये दोनों गधे ही उसकी अजीविका का एक मात्र साधन थे। अगले महीने उसके घर में दो बेटियों की शादी होनी है, लेकिन गधे चोरी होने से उसकी कमाई की जरिया बंद हो गया है।जाबिर ने बताया कि वो लंबे समय से शिवालिक नगर के अटल चौक पर एक होटल में माल ढुलाई का काम कर रहा है। होटल की ऊपरी मंजिल पर गधे ही माल पहुंचाते थे। जिसके एवज में जाबिर को कुछ रकम मिल जाती थी।
कुछ समय पहले जाबिर ने 45 हजार रुपये देकर दो गधे खरीदे थे। 15 जुलाई को वो दोपहर में खाना खाने घर गया था, वहां से वापस लौटा तो दोनों गधे साइट से गायब मिले। जाबिर ने गधों की इधर-उधर खूब ढूंढा, लेकिन गधे नहीं मिले। अपनी पीड़ा बताते-बताते जाबिर का गला भर आया। उसने बताया कि अगले महीने उसके घर में दो बेटियों की शादी है। गधों के चोरी होने से रोजगार का एक मात्र साधन भी चला गया। अब बेटियों की शादी कैसे होगी। बहरहाल मामला अब पुलिस के पास है। चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने कहा कि हम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। पुलिस जो मदद कर सकती है, वो करेगी, क्योंकि मामला एक व्यक्ति के परिवार से जुड़ा है। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है