
नैनीताल। कहावत है तालों में नैनीताल बाकी सब तलैया, मथुरा से पहली बार नैनीताल पहुंचे 11 पर्यटक नैनी झील का सौंदर्य देखकर इस कदर प्रभावित हो गए कि नौकायन के दौरान एक दूसरे की नाव में चढ़ने की उनमें होड़ मच गई, और नौकायन के दौरान एक से दूसरी नाव पर ताल में कूदने के बाद जाना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मथुरा के 11 पर्यटकों का चालान कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी 11 युवक बृहस्पतिवार को तीन पैडल बोट लेकर नैनीझील में नौकायन कर रहे थे। इस दौरान युवक बीच झील में एक बोट से दूसरी बोट पर कूदने लगे। झील किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाकर उनको ऐसा करने से मना किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद लोगों ने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कांस्टेबल अमित गहलोत ने युवकों को रोका और तल्लीताल चौकी पुलिस ले गए।
पुलिस ने युवकों की फटकार लगाई तो वे पुलिस से घटना के सबूत मांगने लगे। जब पुलिस ने युवकों को उनके नाव में कूदने की वीडियो दिखायी तो वे शांत हुए। पुलिस उप निरीक्षक बबीता ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर मथुरा निवासी गौरव तोमर, युवराज सिंह, रजत, पिंकेश सिंह, रजत कुमार, अमन, मोहित, मोंटी, कुलदीप सिंह, हर्षित व सौरभ का पुलिस एक्ट में चालान किया है