महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव ना कराए जाने के विरोध में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक छात्रों ने प्रदर्शन किया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने आज देहरादून में सचिवालय कूच किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
NSUI के छात्रों ने किया सचिवालय कूच
सोमवार को एनएसयूआई के छात्रों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों की मांग है की सरकार जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए. बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन से सचिवालय कूच कर सुभाष रोड पर लगे बैरिकेडिंग के आगे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जो रोक चुनाव को लेकर लगी है. उसे तुरंत हटाए जाए और सरकार शासनादेश को आगे बढ़ाए. विकास ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एक चुनाव का वादा तो पूरा नहीं कर पा रही है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे हैं.